एक ऐसा मंदिर जहां कन्या को दी जाती है कॉपी कलम किताब पेंसिल शैक्षणिक सामग्री

एक ऐसा मंदिर जहां कन्या को दी जाती है कॉपी कलम किताब पेंसिल शैक्षणिक सामग्री नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में इस बार भी एक वर्षों पुरानी परंपरा के तहत कुमारी कन्याओं का विशेष पूजन और भोजन वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अजीत पांडे ने बताया कि स्वामी अगमानंद जी महाराज के निर्देश पर यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर चल रही है, जिसमें हर साल क्षेत्र के सभी वर्गों की कन्याओं को मंदिर में बुलाकर उनका पूजन और भोजन कराया जाता है. इस परंपरा का सबसे अनोखा पहलू यह है कि कन्याओं को भोजन देने के साथ-साथ उन्हें विदाई के समय शैक्षिक सामग्री जैसे कॉपी, कलम, किताब, चॉकलेट और बिस्कुट दिए जाते हैं। यह मान्यता है कि मां दुर्गा सभी रूपों में क्षेत्र में वास करती हैं और बच्चों पर उनकी शिक्षा की देवी सरस्वती की कृपा बनी रहे। इस परंपरा के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है. चैती दुर्गा पूजा समिति शहीद टोला के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार महानवमी के अवसर पर मंदिर में विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसके बाद माता की आरती हुई। आरती के बाद करीब 501 से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें भोजन कराया गया। यह आयोजन मंदिर में एक आकर्षण का केंद्र बना, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन और भोजन कराया गया. इस अवसर पर नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि व 153 गोपालपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें दक्षिणा देकर विदा किया. कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य और कई अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×