झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मड़वा के पास एनएच-31 पर सुबह लगभग चार बजे एक पिकअप को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में पिकअप चालक पूरी तरह सुरक्षित है. पिकअप चालक पटना जिले के दीदारगंज थानाक्षेत्र के हीरानंदपुर का है. पिकअप पटना से मिठाई लेकर पूर्णिया जा रहा था. पुलिस के पहुंचने से पहले चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि दुर्घटना जानकारी मिली है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.