दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपित नामजद, रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज रंगरा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों को नामजद किया गया है, जिनमें मुंसी, प्रीतम, और सोनू शामिल हैं, घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुभम, जो कि एक सनकी और नशे का आदी था, एक माह पहले नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था। वहीं, करण पोद्दार एक बाडी बिल्डर था. और लोगों को गलत काम करने से रोकता था. दो दिन पहले दोनों के बीच एक विवाद हुआ था. गुरुवार की रात शुभम नशा कर रहा था और करण ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी में दोनों की जान चली गई.