बांका के मंदार पर्वत के जंगलों में लगी आग

बिहार में गर्मी का कहर तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. प्रचंड धूप की तपिश से लोग त्राहिमाम हैं. कई जगहों पर अगलगी की घटनाएं भी हुई हैं. पहाड़ों पर भी आग लगने का सिलसिला जारी है. जमुई, बांका और लखीसराय में पहाड़ों पर भी आग का कोहराम दिख रहा है. बांका के बौंसी में पर्यटन के दृष्टिकोण के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत के जंगलों में भी भीषण आग लगी है. प्रशासनिक पदाधिकारी इन घटनाओं में सक्रिय हुए हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.

बांका के मंदार पर्वत के जंगलों में लगी आग


बांका के मंदार पर्वत के पूर्वी उत्तरी हिस्से के जंगलों में रविवार को भीषण आग लगी है. रविवार की शाम को अचानक जब आग लगी तो वहां हड़कंप मच गया. बाराहाट से अंचलाधिकारी के द्वारा दमकल को उस जगह पर भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अचानक आग के कारण दूर तक धुंआ उठने लगा. तेज लाइट जैसी चमक आ रही थी. जब नजदीक जाकर देखा तो वहां आग की लपटें भड़की हुई थी.

दमकल के लिए भी मुश्किल, नहीं बुझ रही आग

मंदार पर्वत पर आग ने इस कदर विकराल रूप ले लिया कि दमकल के कर्मी भी वहां पहुंचने में असमर्थ दिखे. हालांकि वन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गयी. जंगलों में घुसकर झाड़ियों को कटवा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. पहाड़ में लगी आग की वजह सामने नहीं आ सकी है. प्रारंभिक तौर पर किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा देने की बात कही जा रही है. पर्यटकों के लिए बने रोपवे के मिडिल स्टेशन के समीप आग लगी है, जो लगातार बढ़ती गयी.

पहाड़ पर लगी पेड़ में आग, किया विकराल रूप धारण


लखीसराय में भी जंगल में आग लगी है. पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की पहाड़ी पर रविवार की देर शाम को अचानक आग की लपटें देखने को मिली, धीरे-धीरे आग की लपटों विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि, गर्मी के आगमन के पूर्व ही पहाड़ पर आग लगने से लोग चिंतित है. लोगों का कहना है कि पिछले साल भी इस तरह की घटना देखी गयी, जिससे पेड़ पौधों को काफी क्षति हुई थी. वहीं गर्मी के आगमन के साथ ही पहाड़ पर आग लगना लोगों में चिंता का विषय


जमुई में भी जंगल में लगी आग


जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र में भी जंगल में आग लगी है. हल्दिया झरना पहाड़ से लेकर तिलौना, बघावा और लीलावरण तक यह आग फैल गयी. रविवार को भी जंगल से धुंआ उठता देखा गया. वन्यजीवों के अस्तित्व पर गंभीर संकट भी इस अगलगी की घटना से होने लगा है.
जमुई में भी जंगल में लगी आग
जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र में भी जंगल में आग लगी है. हल्दिया झरना पहाड़ से लेकर तिलौना, बघावा और लीलावरण तक यह आग फैल गयी. रविवार को भी जंगल से धुंआ उठता देखा गया. वन्यजीवों के अस्तित्व पर गंभीर संकट भी इस अगलगी की घटना से होने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×