समर्थ कश्यप= भागलपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य अचानक लापता हो गए. पुलिस लगातार खोजती रही. इधर दुमका के जंगल में एक लावारिस शव मिला जिसकी पहचान दाह संस्कार के बाद हुई. भागलपुर के जगदीशपुर दक्षिणी के लापता पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरवल मंडल की हत्या कर दी गयी है. इसकी पुष्टि दुमका पुलिस ने की है. 18 मार्च 2025 को दुमका के रानिश्वर थाना क्षेत्र के कारीकादर से तालडंगाल जाने वाली सड़क के किनारे फुटबॉल मैदान के पास जंगल से शव मिला था. दुमका पुलिस ने अज्ञात मानकर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मंगलवार को भागलपुर पुलिस दुमका पहुंची थी और तस्वीर व अन्य साक्ष्य के आधार पर पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू मंडल का शव के तौर पर पहचान की गयी.
जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार भी लापता है
जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार भी लापता
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही जगदीशपुर उत्तरी के जिप सदस्य शिव कुमार लापता हैं. पुलिस उन्हें भी ढूंढने का प्रयास कर रही है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.मालूम हो कि पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल 16 मार्च को घर से निकले थे. जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटे. बीरबल मंडल ने आखिरी बार 17 मार्च को अपनी बेटी से फोन पर बात की थी. जिसमें उसने तारापीठ में होने की बात कही थी. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है . पुलिस ने बीरबल मंडल की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
