समर्थ कश्यप= बिहार के आरा जंक्शन पर हड़कंप उस वक्त मच गयी, जब रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. यह घटना मंगलवार की देर शाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई. इस दौरान दहशत के मारे यात्री सहम गए. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. वारदात के बाद स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जुट गई है.प्रेम प्रसंग में हत्या होने की आशंका जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी.रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद वहीं खुद अमन ने गोली अपने आप को मार ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को दी. पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बिहार के आरा स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या
