बिजली चोरी कर रहे लोगों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

समर्थ कश्यप= बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वाले लोगों पर हो रही है कड़ी कार्रवाई. मिली जानकारी केअनुसार वरुण कुमार सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल नवगछिया के द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान रंगरा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में नागि मंडल के पुत्र प्रकाश मंडल के द्वारा  बिना वैध विद्युत संबंध के नजदीकी एल०टी० पोल से सीधे टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। इनके द्वारा किसी भी प्रकार का विद्युत संबंध का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इनके द्वारा अपने परिसर में अवैध रूप से 0.334 KW की विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी। इनके इस कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को राशि 40.245/- (चालीस हजार दो सौ पैतालीस) रूपये की राजस्व क्षति हुई है।

वही छापेमारी दल को

उसरहिया गांव से कैना देवी पति अधिक मंडल के यहां जाँच के क्रम में इनके द्वारा अपने घरेलू परिसर में स्थापित मीटर के इनकमिंग सर्विस तार में मीटर से पहले एक अन्य तार जोड़कर मीटर को बाईपास करते हुए 1.543 KW की विद्युत उर्जा की चोरी करते पाये गए। इनके इस कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को राशि 54,446/- (चौंधन हजार चार सौ छियालीस) रूपये की राजस्य क्षति हुई है।

छापेमारी दल को भवानीपुर में

में बीसो यादव के पुत्र मुसो यादव के यहां छापेमारी करने पहुंची तो पाया कि इनके परिसर में एक घरेलू श्रेणी का विद्युत संबंध है. जिसका उपभोक्ता संख्या 23410036326 है एवं मीटर सख्या 5477340 आवंटित है बकाया राशि 41173/ रुपया होने के उपरांत इनका विद्युत सबंध दिनांक 30.08.2023 को ही विच्छेदित्त कर दिया या था फिर भी इनके द्वारा अपने परिसर में विद्युत उर्जा का उपयोग अवैध रूप से विच्छेदन के पश्चात् बिना बकाया राशि पूर्व Reconnection शुल्क जमा कराये नजदीकी एल टी० लाईन से सीधे तार जोड़ते हुए चोरी किया जा रहा था. इनके परिसर का आकलित विद्युत भार लगभग 0.138 KW पाया गया। इनके इस अवैध कृत्य से SBPDCL18280 (अठारह हजार दो सौ अस्सी ) रूपये की अनुमानित क्षति घरेलू श्रेणी में हुई है. इन सभी के विरुद्ध  रंगरा थाना में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है. छापेमारी दल में आलोक कुमार कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गोपालपुर, परमानंद शर्मा कुशल श्रमिक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गोपालपुर, जगदम्ब कुमार मंडल मानवबल विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गोपालपुर,अमर कुमार मानवबल विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गोपालपुर आदि पदाधिकारी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×