केंद्रीय मंत्री के दो सगे भांजे के बीच झड़प, फायरिंग में एक की मौत, दूसरा घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं. नवगछिया पुलिस जिले के जगतपुर में दो सगे भाई के बीच मामूली विवाद में हुई फायरिंग में एक भाई की मौत हो गयी है. दूसरा भाई घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज भागलपुर के भाजपा नेता और एमएलसी डॉ एनके यादव के क्लीनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में मामूली विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी. दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया. वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने विश्वजीत यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है. परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×