समर्थ कश्यप= भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से पटना स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने भागलपुर जिले से संबंधित जल संसाधन, सिंचाई व्यवस्था, तटबंधों की स्थिति, नहरों की मरम्मत, बाढ़ नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न जनहितकारी मुद्दों को विस्तारपूर्वक मंत्री के समक्ष रखा।
श्री मंडल ने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में जल प्रबंधन से संबंधित समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, जिनके शीघ्र समाधान की आवश्यकता है। इन समस्याओं के समाधान से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि कृषि उत्पादन और समग्र विकास कार्यों को भी गति प्राप्त होगी।
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी बिंदुओं को गंभीरतापूर्वक सुना और सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कार्रवाई की जाएगी।



