समर्थ कश्यप = भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में महिला की मौत। मृतक महिला मधेपुरा जिला के चॉइसा थाना क्षेत्र लुआलगाम निवासी धीरो पंडित की 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी है। परिजन राजा कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सब्जी बेचने का कारोबार करती थी। लुआलगाम से अपने रिश्तेदार गौतम कुमार के साथ बाइक से सब्जी खरीदने जहान्वी चौक जा रही थी। जहान्वी चौक पाप से 100 मीटर पीछे ओवरटेक होने के कारण अज्ञात हाईवे के धक्के से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला ट्रक के नीचे आ गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई वहीं बाइक चालक को भी हल्की छोटे आई है जिसका इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस और टॉप पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया और परिजनों को भी सूचना दी गई।


