समर्घ कश्यप = नवगछिया में बढ़ती ठंड को देखते हुए। बाबा गणिनाथ सेवा समिति, नवगछिया के सदस्यों ने सोमबार को नवगछिया के नयाटोला वार्ड नंबर 27 में विधवा एवं विकलांग लोगों के बीच कंबल बांटा गया। नवगछिया के समाजसेवी युवा नेता संतोष मेहता ने बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती से फोन के माध्यम से कुछ विकलांगों के लिए बढ़ते हुए ठंड के कहर को देखते हुए कुछ कंबल का माँग किया, जिसपर समिति के अध्यक्ष के द्वारा कंबल और मौजा उपलब्ध कर अपने समिति के सदस्यों को भेज कर वितरण करवाया गया। साथ हीं उन्होंने आम जनों से अपील किया है कि जहाँ तक संभव हो जरूरत मंद लोगों को मदद करें।मौके पर सेवा समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार साह,सुमित कुमार, संतोष कुमार ,करण बाल्मीकि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।




