समर्थ कश्यप = नवगछिया रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में सत्र 2026- 27 के लिए आर टी ई कोटे यानी मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। इसके लिए निम्न दस्तावेज तैयार कर अप्लाई करें। 10/जनवरी/2026 से पहले संपर्क करें।*
👉 बच्चे का जन्मतिथि 2/अप्रैल/2018 से 01/अप्रैल/2020 तक होना चाहिए।
👉 बच्चे एवं उनके माता-पिता का आधार कार्ड।
👉 बच्चे के माता या पिता के नाम से जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र एवं 1 लाख से कम का आय प्रमाणपत्र।
👉 बच्चे एवं माता-पिता के 2-2 हाल के खीचें हुए रंगीन फोटो एवं मोबाइल नंबर।
इन सभी दस्तावेजों को लेकर ज्ञानदीप पोर्टल पर अप्लाई करें।
*क्या होगा फायदा ?*
बच्चे को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा। जो कि आठवीं कक्षा तक मुफ्त ही रहेगा।
बच्चे को टी सी प्राप्त होगा जो कि किसी भी अगली कक्षा में नामांकन के लिए सरकारी या प्राइवेट स्कूल में मान्य होगा।
*मात्र 10 सीटें उपलब्ध, जल्दी करें।*
विशेष जानकारी एवं हॉस्टल सुविधा संबंधी पूछताछ के लिए स्कूल में संपर्क करें।
👇🏻पता नोट करें।
मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल (यू डाइस- 10221900713), भवानीपुर (वार्ड-2), रंगरा, नवगछिया
मो०- 8️⃣8️⃣ 7️⃣7️⃣ 9️⃣9️⃣ 2️⃣5️⃣ 1️⃣9️⃣
मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में सत्र 2026- 27 के लिए आर टी ई कोटे यानी मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है


