समर्थ कश्यप = अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने युवक के सिर में चार गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना, पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 स्थित भवानीपुर टावर चौक के पास की है। मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी जवाहर यादव के पुत्र पिंटू कुमार (23) के रूप में हुई है। वह दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतक पिंटू कुमार अपने खेत में खाद छिड़काव करने गया था। लौटने के दौरान टावर चौक के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां मृतक के सिर में लगीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
नवगछिया में अपराधी बेलगाम, खेत से घर लौट रहे युवक की हत्याः बदमाशों ने सिर में मारी चार गोली, मौके पर मौत


