समर्थ कश्यप = देव दीपावली के अवसर पर भवानीपुर स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में 51000 दीये जलाकर धूमधाम से देव दीपावली मनाया गया। दीपोत्सव के बाद भव्य महाआरती कर धर्म प्रेमियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार, अध्यक्ष विश्वास झा, कैलाश यादव, पंकज पोद्दार, रामजी पोद्दार, मंदिर के पुजारी अमित झा, प्रिंस कुमार, सौरभ पोद्दार, अंजली, फौजी आदि ने खूब सहयोग किया। मौके पर हजारों भक्तों ने मां काली के परिसर में उपस्थित होकर जयघोष किया।







