समर्थ कश्यप : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के शवगृह के पास एक लावारिस काले रंग का पिट्ट बैग बरामद हुआ. जांच करने पर बैग से कुल 14 बोतल (कुल मात्रा 10.500 लीटर) अंग्रेजी शराब मिली. सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैग को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह शराब किसी तस्करी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह बैग किसने और कब वहां छोड़ा. फिलहाल शराब को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


