लूट कांड मामले में आरोपित गिरफ्तार

खरीक थानांतर्गत ग्राम मीरजाफरी के पास पिकअप में सवार चार से पांच अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर स्कार्पियों से जा रहें राहगीर के साथ मारपीट कर लूटपाट का प्रयास के क्रम में डायल 112 एवं ग्रामीणों के सहयोग से अवैध हथियार के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधी भागने में सफल रहें थे। इस संबंध में अजीत कुमार यादव के फर्दब्यान पर
खरीक थाना कांड सं०-24/25 दिनांक-23.01.25 धारा-309 (6) / 109 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में  बिट्टू यादव पे०-प्रमोद यादव सा०-भवानीपुर थाना-रंगरा को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×